Varanasi Crime : वाराणसी के कैंट थाने पर एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी से दिल्ली के दो लोगों ने सस्ते दाम में 100 टन आलू भेजने की बात कही थी जिसपर उसने 14 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन उनके खातों में किया था पर आज तक आलू नहीं आया।
Varanasi Crime : वाराणसी के व्यापारी योगेश कुमार के साथ दिल्ली को शख्स ने सस्ते आलू का झांसा देकर 14 लाख 95 हजार की धोखाधड़ी कर ली। मामल तब खुला जब व्यापारी कैंट थाने तहरीर लेकर पहुंचा। फिलहाल वाराणसी पुलिस ने योगेश के पास मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित की फार्म में आलू से सम्बंधित उत्पाद बनाए जाते हैं, जिसके लिए वह थोक में आलू खरीदता है।
50 लाख में 100 टन आलू दिलाने की हुई थी बात
आलू व्यापारी योगेश कुमार ने बताया कि उनकी नदेसर में स्थित फार्म आलू से संबंधित उत्पाद तैयार करती है। आलू की थोक सप्लाई के लिए दिल्ली के निखिल कुमार सिंह से फोन पर उनकी बात हुई। निखिल कुमार सिंह ने 50 लाख रुपये में सौ टन आलू भेजने की बात कही। सौदा तय होने पर उन्होंने कचहरी स्थित एसबीआई की शाखा से नई दिल्ली स्थित निखिल के बैंक खाता में 15 लाख रुपये भेजने का प्रयास किया। इसपर बैंक ने किसी अन्य बैंक में इतनी बड़ी रकम बेहजने से इनकार कर दिया।
निखिल ने दिया रंजन का SBI अकाउंट
इस दिक्कत के बाद जब निखिल से बात हुई तो उसने एक अन्य व्यक्ति रंजन का एसबीआई अकाउंट नबंर दिया जिसपर एसबीआई की शाखा से 14 लाख 95 हजार रुपए कैश और चेक के माध्यम से रंजन के अकाउंट में भेज दिया। व्यापारी ने बताया कि पैसे ट्रांसफर हो गए पर निखिल के सहयोगी रंजन ने किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन से इनकार कर दिया। योगेश ने कहा कि उन्हें आशंका है कि उनका पैसा निखिल और रंजन के द्वारा छल व धोखाधड़ीपूर्वक हड़प लिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि व्यापारी योगेश कुमार की तहरीर के आधार पर निखिल कुमार सिंह और रंजन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।