Varanasi Crime : पकड़े गए आरोपी हाईवे पर पुलिसकर्मी बन ओवरलोड और अन्य चीजों से डराकर वाहनों से जबरिया वसूली के साथ ही साथ लूटपाट भी करते हैं। उनके उपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Varanasi Crime : वाराणसी के फूलपुर थानक्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट इलाके में नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले तीन लूटेरों को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार इन्होने 25 /26 जुलाई की रात इस लूट को अंजाम दिया था और खुद को डॉयल 112 पर तैनात बताया था। कार्रवाई अयोध्या के वाहन मालिक की तहरीर पर दर्ज किया गया था। पकड़े गए तीनों लुटेरों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
नकली पुलिस बनकर लूट ली मालवाहक
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष फूलपुर दीपक कुमार ने बताया कि थाना फूलपुर पर अयोध्या के बोलेरो मालवाहक मालिक ने वाहन को मय सामान लूटने की तहरीर दी थी। यह घटना 25/26 जुलाई की रात में की गई थी, जब वाहन चालक को खुद को पुलिस बताते हुए गाड़ी और चालक और खलासी का मोबाइल छीन लिया था और उसके मोबाईल पर पहनकर डेढ़ लाख रुपए मांगे थे और न देने पर चौक थाने पर वाहन सीज करने की धमकी दी थी।
छापेमारी पकड़े गए थे तीन, तीन थे फरार
थानाध्यक्ष ने बताया की इसपर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के निर्देश के क्रम में डीसीपी गोमती और एसीपी पिंडरा ने पुलिस टीम गठित की थी, जिसपर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही करखियांव इंडस्ट्रियल स्टेट के पास से लूटा गया मालवाहक माल सहित और आरोपियों रोहित कुमार, आशीष कुमार और चंद्रभूषण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिनकी पुलिस को तलाश थी।
मुखबिर की सूचना पर हुए गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया फरार नकली पुलिस लुटेरों के सम्बन्ध में मुखबिर ने सूचना दी कि मंगारी से चौबेपुर जाने वाले पिंडरा ब्लाक के सामने तीन अभियुक्त मौके पर मौजूद हैं। जल्दी की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। इस विश्वास करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर शुभम सिंह निवासी दरबेषपुर थाना जलालपुर, जौनपुर , शैलेश यादव निवासी तुल्लापुर थाना जलालपुर और राहुल यादव निवासी ताल बेला, थाना चौबेपुर गिरफ्तार कर लिया।