scriptगीताप्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी-सीएम योगी दुखी | Varanasi Geeta Press Gorakhpur kalyan Radhe Shyam Khemka death PM sad | Patrika News
वाराणसी

गीताप्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी-सीएम योगी दुखी

गीता प्रेस ट्रस्ट (Geeta Press Gorakhpur) के अध्यक्ष और धार्मिक मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ (kalyan) के संपादक राधेश्याम खेमका (Radhe Shyam Khemka) (87 वर्ष) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया।

वाराणसीApr 04, 2021 / 03:54 pm

Mahendra Pratap

गीताप्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी-सीएम योगी दुखी

गीताप्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी-सीएम योगी दुखी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. गीता प्रेस ट्रस्ट (Geeta Press Gorakhpur) के अध्यक्ष और धार्मिक मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ (kalyan) के संपादक राधेश्याम खेमका (Radhe Shyam Khemka) (87 वर्ष) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस वाराणसी के केदारघाट पर ली। शनिवार देर शाम आठ बजे काशी में हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र राजाराम खेमका ने उन्हें मुखाग्नि दी।
यूपी के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन, केजीएमयू ले जाएगा उनकी देह, मुलायम-अखिलेश दुखी

भरा-पूरा परिवार :- राधेश्याम खेमका अपने पीछे पुत्र राजाराम खेमका, पुत्री राज राजेश्वरी, भतीजों गोपाल खेमका, कृष्ण कुमार खेमका व गणेश कुमार खेमका समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से गीता प्रेस समेत धर्म-कर्म से जुड़े क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
38 साल कल्‍याण के साथ :- राधेश्याम खेमका के छत्रछाया में कल्‍याण के 38 वार्षिक विशेषांक, 460 सम्पादित अंक प्रकाशित हुए। अब तक कल्याण की 9 करोड़ 54 लाख 46 हजार प्रतियां प्रकाशित हुईं हैं। सबसे पहले वर्ष 1982 में नवंबर व दिसंबर में कल्याण अंक का संपादन किया था। उसके बाद वर्ष मार्च 1983 से वह लगातार संपादन का कार्य संभालते रहे।
कई संस्थाओं से जुड़े थे :- राधेश्‍याम खेमका ने 40 वर्षों तक गीताप्रेस में अनेक धार्मिक पत्रिकाओं का संपादन किया। वे वाराणसी की प्रसिद्ध संस्‍थाओं मारवाड़ी सेवा संघ, मुमुक्षु भवन, श्रीराम लक्ष्मी मारवाड़ी अस्पताल, बिड़ला अस्‍पताल, काशी गोशाला ट्रस्‍ट से भी जुड़े रहे।
पीएम व सीएम ने शोक व्यक्त किया :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट करते हुए कहाकि, गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने वाले राधेश्याम खेमका के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। खेमका जीवनपर्यंत विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति! वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोबिन्द भवन-कार्यालय, कोलकाता के अध्यक्ष व गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित अध्यात्म जगत की प्रसिद्ध पत्रिका “कल्याण” के संपादक राधेश्याम खेमका जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो