1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : नगर निगम में बनाए गए 3 नए जोन, ऋषि मांडवी के नाम से होगा मंडुआडीह जोन

Varanasi News : वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में साल 2011 में आबादी 11.98 लाख थी जो अब 84 गांवों के समाहित होने के बाद 3.5 लाख प्लस हो गई है। वहीं रामनगर नगर पालिका और सूजाबाद की आबादी कुल 70 हजार और ऐड हुई है। अब यह 16,36,700 हो गई है। इस कारन यहां 100 वार्ड बनाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : वाराणसी नगर निगम का क्षेत्र बढ़ गया है। अब इसमें 100 वार्ड समाहित हैं। ऐसे में वाराणसी नगर निगम में तीन नए जोनल वार्डों का किया गया। इसमें मंडुआडीह इलाके के 12 वार्डों को लेकर ऋषि मांडवी नया जोन बनाया गया है। इसके अलावा सारनाथ और रामनगर तीन नए जोन बनाए गए हैं। इसी के साथ वाराणसी में जोनों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई है। अब इन क्षेत्रों के लोगों को अपने कार्यों के लिए सिगरा मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। जोन कार्यालय में ही इनके सारे कार्य होंगे।

गृहकर और पीला कार्ड यहीं से होगा जारी

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अब जब तक इन जोन कार्यालयों का सञ्चालन शुरू नहीं होता पूर्व की व्यवस्थाओं के तहत कार्य होगा। इनके निर्माण के बाद इन तीनों जोन के क्षेत्रों के वार्डों के लोगों को गृहकर इन्ही कार्यालयों में जमा होगा और महत्वपूर्ण पीला कार्ड भी यहीं से जारी होगा। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र भी यहां से जारी होगा। तीनों नहीं जोनों के कार्यालयों के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी गई है।

नगर निगम की सीमा के विस्तार के बाद लिया गया फैसला

वाराणसी नगर निगम में अभी तक आदमपुर, भेलूपुर, कोतवाली, दशाश्वमेध और वरुणा पार जोन थे। इसमें 90 वार्डों को बंटवारा था पर अब नए परिसीमन के बाद 82 वर्ग किलोमीटर का नगर निगम अब 182.5 वर्ग किलोमीटर में फैल गया है और 10 नए वार्ड बनाए गए हैं। ऐसे में तीन नए ऋषि मांडवी, सारनाथ और रामनगर बनाए गए हैं।

सबसे बड़ा भेलूपुर और सबसे छोटा रामनगर बना जोन

नगर निगम वाराणसी में अब सबसे बड़ा जोन कार्यालय भेलूपुर होगा जिसमें 16 वार्ड समाहित किए गए हैं। भेलूपुर जोन में सरायनंदन, दुर्गाकुंड, जोल्हा दक्षिणी, जोल्हा उत्तरी, बिरदोपुर, भेलूपुर, शिवाला, बगाहाड़ा, बंगाली टोला, मदनपुरा, सीरगोवर्धनपुर, सुंदरपुर, भगवानपुर, छित्तूपुर ख़ास, नारिया और नगवा समाहित हैं। इसके अलावा इन 8 जोन में रामनगर सबसे छोटा जोन बनाया गया है जिसमें सूजाबाद, पुराना रामनगर, रामनगर और गोलघाट सहित चार वार्ड समाहित हैं।