6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Varanasi News : राजकीय आयर्वेदिक महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

Varanasi News : राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र पिछले दिनों छात्रवृत्ति को लेकर धरने पर बैठे थे। उस समय कार्यवाहक प्रिंसिपल ने छात्रवृत्ति का मद न आने को कारण बताया था। जानकारों की माने तो इस बात की शिकायत छात्रों ने वाराणसी के रहने वाले आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Latest News

राजकीय आयर्वेदिक महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर नीलम गुप्ता निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

वाराणसी। चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से शासन स्तर पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें निलंबित करते हुए आयुर्वेद निदेशालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। प्रोफेसर नीलम गुप्ता पर यह कार्रवाई आयुष मंत्री दयशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर की गयी है। इसके साथ ही उनके ऊपर विभागीय जांच की भी संस्तुति हुई है। यह जांच सीडीओ वाराणसी करेंगे।

लोक सेवा आयोग को भ्रमित करने का आरोप

राजकीय आयर्वेदिक महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रचार्या/अधीक्षक आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट प्रोफेसर नीलम गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। उनके द्वारा कूटरचित व अमान्य एक्सपीरियंस लेटर के आधार पर लोक सेवा आयोग को भ्रमित करने और नियुक्ति का लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। इसके आलावा छात्रवृत्ति के मद में आये पैसे का भुगतान न करने का आरोप भी लगा है।

अनुशासनहीनता का भी लगा आरोप
इसके अलावा प्राचार्या नीलम गुप्ता के ऊपर शासकीय कार्यों में लापरवाही के साथ ही साथ अनुशासनहीनता का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। ऐसे में उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 04 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गयी है।

उत्तर प्रदेश आयुष मुख्यालय से की गयीं संबद्ध

प्राचार्या नीलम गुप्ता पर विभागीय जांच की भी संस्तुति की गयी है। यह जांच सीडीओ वाराणसी करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा उन्हें आयुष मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई आयुष मंत्री दयशंकर मिश्र दयालु के निर्देश के क्रम में की गयी है।