Varanasi News : वाराणसी में देर शाम मानसून की पहली बरसात हुई। गरज-चमक के साथ ही रही इस बरसात में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 56 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
Varanasi News : बड़ागांव थानाक्षेत्र के खररिया तालुके विरांव ग्रामसभा के खपड़हवां मौजा में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। खेत में काम करने गए बुजुर्ग बारिश होने पर पंपिंग सेट की झोपड़ी में रुके थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई
बारिश के दौरान हुआ हादसा
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान राजेश पटेल ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के खररिया तालुके विरांव ग्रामसभा के खपड़हवां मौजा में शाम सात बजे आकाशीय बिजली गिरने से 56 वर्षीय श्याम नारायण पटेल पुत्र स्वर्गीय जगर देव पटेल की मौत हो गई। श्याम नारायण की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अविवाहित थे श्याम नारायण
ग्राम प्रधान ने बताया कि शाम में खेत में काम करने गए श्याम नरायन सात बजे के बाद शुरू हुई बारिश से बचने के लिए खेत के पंपिंग सेट की झोपड़ी में खड़े हो गए। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की जद में आने से उनकी मौत हो गई। परिजन बिजली गिरता देख उस तरफ पहुंचे तब तक श्याम नारायण की मौत हो चुकी थी।