वाराणसी

Varanasi News : प्रसाद बताकर गुलाब जामुन में खिला दिया विषाक्त पदार्थ, 7 की हालत बिगड़ी, एक गिरफ्तार

Varanasi News : जैतपुरा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे को पकड़ने के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

2 min read
May 26, 2023
Varanasi News

Varanasi News : जैतपुरा थानाक्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है जहां सात लोगों की हत्या का प्रयास किया गया है। सभी को जहरीला गुलाब जामुन खिलाया गया था जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अब सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जहरीला गुलाब जामुन खिलाने वालों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला अपमान का बदला लेने से जुड़ा है।

लड़कियों पर कस्ते थे फब्तियां

पुलिस के अनुसार जैतपुरा थानाक्षेत्र के जमालउद्दीनपुरा में बबलू राजभर चाय की दुकान चलाते हैं। इस दुकान पर सिगरा थानाक्षेत्र के लल्लापुरा के रहने वाले नौशाद और मुमताज भी रोजाना आते थे। मुताज और नौशाद यहां बेख़ौफ़ आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कस्ते थे, जिससे मोहल्ले वाले परेशान थे और बबलू से कई बार शिकायत कर चुके थे। बबलू ने कुछ दिन पहले दोनों को दुकान में ही खूब खरी खोटी सुनाई थी और दोबारा दुकान पर न आने की हिदायत दी थी।

अपमान का बदला लेने के लिए रची हत्या की साजिश

इस अपमान से इलमिलाए नौशाद और मुमताज ने बबलू और उसके परिवार को खत्म करने का सोचा और साजिश रचते हुए के डिब्बे में गुलाब जामुन लेकर बबलू की दुकान पर पहुंचे। बबलू ने बताया कि दोनों ने कहा कि ये प्रसाद है जो आप के लिए लाए हैं। मैंने उसे श्रद्धापूर्वक लेकर परिवार को दे दिया। घर वालों ने गुलाब जामुन खाया और एक पड़ोस की बच्ची ने भी गुलाब जामुन खाया।

खाने के बाद बिगड़ गई तबियत

बबलू ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद परिवार में जिस-जिस ने गुलाबजामुन खाया था उसकी तबियत बिगड़ने लगी। पड़ोस की बच्ची की भी तबियत खराब हो गई। फौरन सभी को मंडलीय अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर्स ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

डीसीपी काशी ने ली जानकारी

घटना की सूचना के बाद डीसीपी काशी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ट्रामा सेंटर पहुंचे और बीमारों से हाल चाल लिया। पुलिस के अनुसार चाय की दुकान पर बैठकर आये दिन लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसने से मना करने और डांटकर दुकान से भगा देने से अपमानित महसूस कर रहे लल्लापुरा के दो युवकों ने पूरे परिवार की ही हत्या की साजिश रच डाली थी। इस मामले में चाय के दुकादार बबलू राजभर ने दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुमताज की तलाश की जा रही है।

Published on:
26 May 2023 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर