मृतक अंशिका के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवारजनों को सूचित करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
वाराणसी के हबीबपुरा क्षेत्र में हॉस्टल में रहने वाली युवती अंशिका सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अंशिका सिंह हबीबपुरा क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर आर्य महिला पीजी कालेज में बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। अंशिका ने जब कुछ समय तक दरवाजा नहीं खोला तो हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को शक हुआ। उन्होंने हॉस्टल के देखरेख करने वाले लोगों तक यह बात पहुंचाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में हॉस्टल के लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अंशिका के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवारजनों को सूचित करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।