
Varanasi News
Varanasi News : चोलापुर पुलिस ने फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया व्यक्ति खुद को आईपीएस बताकर लड़की पक्ष को अर्दब में लेते हुए अपनी मौसी के लड़के को दहेज देने की बात कर रहा था। इसपर दर्ज की गई एफआईआर के बाद पुलिस ने आईपीएस अधिकारी जान उसे थाने बुलाया तो सारी पोल खुल गई। शनिवार देर शाम पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
शादी के बाद पहुंचा था लड़की के घर
पुलिस को अपनी तहरीर में शिवशंकर निवासी ग्राम सरैया, थाना चौबेपुर ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बीती 26 मई को प्रदीप कुमार निवासी मोहनीडीह से की थी। हंसी-ख़ुशी बरात वापस लौटी थी। उन्होंने बताया की 2 जून को अंकित कुमार निवासी भानपुर थाना सिंधौरा मेरे घर पहुंचा और खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताकर मुझे डराया-धमकाया।
मेरी मौसी के लड़के को मंगवाकर दो चेन और बाइक
उसने कहा कि मेरी मौसी के लड़के को सोने की चेन और बाइक मंगवाकर दो। इसपर मैंने इंकार किया तो मुझे बहुत बुरा भला कहा और अपने साथ थाना चोलापुर के बाहर लेकर आए और और वहीं मेरी बेटी और दामाद को बुला लिए और अधिकारी बन धमकाने लगे और दहेज के लिए दबाव बनाने लगे।
चोलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भुक्तभोगी इसपर चोलापुर पुलिस में लिखित शिकायत की। थी इसपर एक्टिव हुई चोलापुर पुलिस ने उक्त अधिकारी को थाने बुलाया। वहां पहुंचकर वह थाना प्रभारी को भी अर्दब में लेने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जांच की तो उसकी पोल खुल गई। इसपर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 246/23 की धारा 419/420/506/506 और दहेज अधिनियम 3 और 4 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
04 Jun 2023 08:05 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
