31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : बेनियाबाग मंडी में एक लाख 20 हजार के बकरे को खरीददार का इंतजार, जानिए किस नस्ल का है ‘सुल्तान’

Varanasi News : बेनियाबाग की मंडी कई वर्षों बाद गुलजार है। यहां लाख रुपए के साथ ही साथ 5 हजार के भी बकरे मौजूद हैं, जिनके लिए खरीददार मंडी पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : बकरीद का पर्व आगामी 29 जून को पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। कुर्बानी के इस पर्व पर मुस्लिम बंधू खुदा की राह में जानवर कुर्बान करते हैं। ऐसे में वाराणसी की प्रसिद्ध बकरा मंडी बेनियाबाग वर्षों बाद एक बार फिर गुलजार है। इस मंडी में इस्लाम में कुर्बानी के दिन अपना अहम मुकाम रखने वाले दुम्बे से लेकर कई नस्लों के बकरे मौजूद हैं। चंदौली के दुम्बे के एक लाख रुपए में बिकने के बाद अब आजमगढ़ के मुबारकपुर का सुल्तान खरीददार का इंतजार कर रहा है।

आजमगढ़ से आया है एक लाख 20 हजार का बकरा

आजमगढ़ के मुबारकपुर के रहने वाले मैनुद्दीन ने बताया कि वो कई सारे बकरे लेकर बेनियाबाग मंडी लेकर आए थे। हमने अभी तक सबसे महंगा बकरा 85 हजार का बेचा था। अभी मेरे पास बीटल प्रजाति का बकरा मौजूद है जो एक लाख 20 हजार का बिक रहा है। मैनुद्दीन ने बताया कि बीटल प्रजाति का सुल्तान काफी शांत स्वभाव का है और इसकी काले रंग पर सफेद रंग की चित्ती इसे सबसे खास बनाती है।

पंजाब और हरियाणा में मिलती है बीटल नस्ल की बकरियां

बीटल नस्ल की बकरियां पंजाब और हरियाणा में मिलती हैं। इनका वजन 50 से 60 किलो होता है। मैनुद्दीन ने बताया कि सुल्तान का वजन 55 किलो के आस पास है। इस नस्ल के बकरियों का बड़ा आकार, काला भूरा रंग, जमुनापुरी से मिलती जुलती, लम्बे कान, उभरी नाक, सींग पीछे की ओर मुड़े हुए घुमावदार होते हैं।

एक लाख 80 हजार का दुम्बा एक लाख में बिका

मैनुद्दीन ने बताया कि चंदौली के नूरूल ऐन दुम्बा लेकर मंडी आए थे जो कल एक लाख में एक व्यक्ति खरीद कर ले गया है। व्यापारी ने इस दुम्बे की कीमत एक लाख 80 हजार रखी थी जिसका आखरी दाम एक लाख रुपए में बिका है।

Story Loader