वाराणसी

Varanasi News : ओवरटेक कर रहे मोपेड सवार की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों ने किया बस पर पथराव

Varanasi News : ग्रामीणों का आरोप है की इस रोड पर वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहन तेज रफ्तार में चलाते हैं और पुलिस मौन रहती है। वहीं मृतक शिवराम की मां और भाई बहनों में कोहराम मचा हुआ है। मां फूलवन्ती देवी का रो-रो के बुरा हाल है।

2 min read
May 12, 2023
Varanasi News

Varanasi News : चोलापुर थानाक्षेत्र के दानगंज चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नियार-बेला मार्ग पर हुए रोड एक्सीडेंट में मोपेड सवार की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। लोगों के अनुसार तेज रफ्तार परिवहन निगम की अनुबंधित बस से हुई आमने-सामने की टक्कर में मोपेड चला रहे युवक की फौरन ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी पर आरोप है कि पुलिस घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बाद पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। चार घंटे चले घटनाक्रम में ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया। मृतक की शिनाख्त गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र के निवासी शिवराम मौर्या के रूप में हुई।

अपने दोस्त के साथ अजगरा जा रहा था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र के बहुरा गाजीपुर के रहने वाले बंसराज मौर्या का सबसे छोटा बेटा शिवराम मौर्या (20) अपने दोस्त कुलदीप मौर्या के साथ मोपेड से अजगरा अपनी परचून की दुकान के लिए सामान लेने अजगरा जा रहा था। अजगरा चौकी से 500 मीटर दूर ऑटो से ओवरटेक करते समय वाराणसी से नियार होकर आजमगढ़ जा रही अनुबंधित रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई।

मौके पर ही हुई शिवराम की मौत

जोरदार टक्कर में शिवराम बुरी तरह से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके साथ बैठे कुलदीप मौर्या बुरी तरह से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नियार-बेला मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

एक घंटे में 500 मीटर से पहुंची पुलिस

ग्रामीणों का आरोप है एक्सीडेंट की सूचना तुरंत चौकी अजगरा को दी गई थी पर पुलिस को 500 मीटर से आने में 1 घंटे का समय लग गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव किया। उधर पुलिस शव की शिनाख्त में लग गए। घायल युवक से बातचीत और पास में मिले आईडी से और मोबाइल से मृतक की शिनाख्त शिवराम मौर्या के रूप में की। वहीं पब्लिक ने रोडवेज के चालक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया।

दो घंटे बाद पहुंचे चोलापुर थानाध्यक्ष

अजगरा चौकी से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उड़सर एक्सीडेंट से आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया और रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सूचना पर दो घण्टे थानाध्यक्ष चोलापुर राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया।

Published on:
12 May 2023 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर