Varanasi News : इस दौरान पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में लगाए गए मेटल डिक्टेक्टर के पास काफी मशक्कत करनी पड़ी पर भीड़ के दबाव से वह भी टूट कर नीचे गिर गया।
Varanasi News : महानगर की मिनी सदन के लिए चुन कर आए माननीयों के शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था का बोल-बोला दिखा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के अंदर जाने के लिए समर्थक जी जान से जुट गए और पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस, पब्लिक और पार्षद गेट पर फंसे दिखे। उधर अंदर बैठे डिप्टी सीएम की सुरक्षा के लिए भी पुलिस पसीना बहाना पड़ा।
गिरा दिया इंट्री पॉइंट का मेटल डिटेक्टर
मेयर और पार्षदों का शपथ लिए सैंकड़ों की तादात में समर्थक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे। यहां शुरू में सब ठीक था लोग लाईआं में लगकर अंदर चेक होने के बाद जा रहे थे पर डिप्टी सीएम के आने के बाद अंदर जब समारोह स्टार्ट हो गया तो फिर लोग एकबारगी एक साथ घुसने की कोशिश करने लगे। इसमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी उन्हें रोकने में पर वो नहीं माने और धक्का देते हुए एक मेटल डिटेक्टर भी गिरा दिया।
हटाना पड़ा मेटल डिटेक्टर
यह देख पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए गेट पर लगाए गए सभी मेटल डिटेक्टर को हटवा दिया और लोगों को अंदर जाने दिया जिसके बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई। वहीं भीड़ में ही मौजूद कांग्रेस के पार्षद गुलशन अंसारी ने बताया कि जब पार्षद को ही शपथ ग्रहण के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, तो बाकि लोगों का क्या होगा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के कोई इंतेज़ाम नहीं किए गए हैं।
पार्षदों से भी हुई धक्का-मुक्की हुई
इस भीड़ में कई पार्षद भी फंस गए और पुलिस ने इन माननीयों के संग भी धक्का मुक्की बाद में जब पहचान हुई तो उन्हें ससम्मान अंदर जाने दिया गया। इस दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सीपी मुथा अशोक जैन भी मौजूद रहे।
फेल हो गई नगर निगम की गणित
काशी के प्रथम नागरिक के शपथ ग्रहण समारोह का इन्विटेशन सोशल मीडिया पर गुरुवार रात ही वायरल किया गया था ,इसके बाद 100 पार्षदों पर 10 के हिसाब से इंतजाम किए गए थे पर यहां ऐसा लगा कि 100 पार्षदों में प्रत्येक के साथ 100 समर्थक पहुंचे थे।