वाराणसी

Varanasi News : BHU में दो छात्र गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार किसी न किसी चीज को लेकर विवादों का साया पिछले कई सालों से है। पिछले कई दिनों से धरना कर रहे छात्रों पर भी कल ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्निंग देने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया है।

2 min read
Aug 03, 2023
Varanasi BHU News

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया। देर रात राजाराम मोहन राय हास्टल और बिरला सी हास्टल के छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जो देर रात तक चलती रही। पत्थरबाजी के पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसे मौके पर पहुंचकर एसीपी भेलूपुर ने शांत करवा दिया था पर देर रात पत्थरबाजी से माहौल गर्म हो गया और देर रात तक नारेबाजी और पत्थरबाजी चलती रही। फिलहाल एहतियातन भारी पुलिस फोर्स एक साथ ही साथ बीएचयू के सुरक्षाकर्मी दोनों छात्रावासों पर तैनात किए गए हैं। पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।

छात्रों से हुई मारपीट के बाद बढ़ गया विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात राजाराम मोहन राय हास्टल एक एक छात्र को बिरला सी के छात्रों ने मारपीट दिया था। इसपर दोनों पक्ष आमने सामने हुए और हाथापाई और मारपीट होने लगी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। कई राउंड की बातचीत के बाद छात्र अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे जिसपर एसीपी ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद दोनों ही हास्टल ले छात्रों को हास्टल कैम्पस में भेजा।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

छात्रों के जाने के बाद पुलिस मुस्तैद रही और एसीपी ने फोर्स तैनात कर दी। अन्य छात्रों ने बताया कि कुछ ही देर बाद बिरला सी में छात्रों ने हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया और दोनों तरफ के छात्रों में गाली-गलौज शुरू हो गया। छात्र कुछ समझ पाते की दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। एक बार फिर पुलिस के आला अधिकारी और विश्वविद्यालय प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, पर छतों से लगातार पत्थर फेके जा रहे थे।

Published on:
03 Aug 2023 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर