25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#NAVJOT SINGH SIDHU :बनारसी भी जानना चाहते हैं सिद्धू का ‘सियासी सस्पेंस’

बनारस के लोगों जानना चाहते है क्या होगा सिद्धू का अगला कदम

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Jul 19, 2016

navjot singh sidhu

navjot singh sidhu

वाराणसी
. नवजोत सिंह सिद्धू एक ऐसा नाम, जो अपने यूनिक स्टाइल से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सिद्धू जब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते थे, तो वह अपने सिक्सर लगाने की कला के लिए जाने जाते थे। नवजोत की अक्रामक शैली से दुनिया भर के गेंदबाजों में यह खौफ होता था कि कब वो उनको सिक्सर लगा दें। सिद्धू का क्रेज नौजवानों से लेकर वृद्धों तक में हमेशा से रहा है, क्योंकि वो अपने मजाकिया अंदाज और जुमलों से सभी का मनोरंजन करते रहते हैं। सिद्धू के क्रेज से बनारस के लोग भी अछूते नहीं है, बनारस के लोगों में सिद्धू का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। चाहे राजनीति हो, कपिल शर्मा का शो हो या फिर क्रिकेट, वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन सिद्धू का क्रेज बनारस को लोगों पर खूब चढ़ा हुआ है।


सिद्धू अपनी सिक्सर लगाने की कला को राजनीति की पिच पर भी नहीं भूले, हाल ही में उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों को आश्चर्यचकित कर दिया। सिद्धू के इस सिक्सर से राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है। खबर यह भी है कि वो भाजपा से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और पंजाब के आने वाले विधानसभा चुनाव में वो आप का सीएम कैंडिडेट भी हो सकते हैं, हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है।


वाराणसी के लोगों पर सिर चढ़कर बोलता है सिद्धू का जादू

अपने बेबाक अंदाज से नवजोत सिंह सिद्धू बनारस को लोगों में चर्चा का विषय तो रहते ही थे, लेकिन उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर इस रंग को और गाढ़ा कर लिया है। बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव में अमृतसर से टिकट नहीं मिलने पर नवजोत सिद्धी पार्टी से नाराज हो गए थे, तब खुद पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर मनाया था और उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था। नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद बनारस के लोग काफी मायूस दिखाई दे रहे हैं।


क्या है सिद्धू के इस सिक्सर का राज

नवजोत सिंह सिद्धू ने किन वजहों से राज्यसभा से इस्तीफा दिया यह बनारस को लोग जानना चाहते हैं। पत्रिका की टीम ने नवजोत सिद्धू के बारे में बनारस को लोगों से बात करनी चाही, तो उनके विषय पर बात करने में लोग काफी इच्छुक दिखाई दिए। लोगों ने यह जानना चाहा कि आखिर क्या वजह रही कि सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और राजनीतिक पिच पर उनका अगला कदम क्या होगा।


बहरहाल, यह कहना मुश्किल है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के पीछे का राज क्या है, लेकिन उड़ती-उड़ती खबर है कि वो भाजपा और अकाली दल गठबंधन से खुश नहीं थे, उनका और अकाली दल के बीच हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है। अब वजह चाहे कुछ भी हो सिद्धू के इस सिक्सर के बाद बनारस को लोगों में काफी मायूसी है।





ये भी पढ़ें

image