. नवजोत सिंह सिद्धू एक ऐसा नाम, जो अपने यूनिक स्टाइल से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सिद्धू जब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते थे, तो वह अपने सिक्सर लगाने की कला के लिए जाने जाते थे। नवजोत की अक्रामक शैली से दुनिया भर के गेंदबाजों में यह खौफ होता था कि कब वो उनको सिक्सर लगा दें। सिद्धू का क्रेज नौजवानों से लेकर वृद्धों तक में हमेशा से रहा है, क्योंकि वो अपने मजाकिया अंदाज और जुमलों से सभी का मनोरंजन करते रहते हैं। सिद्धू के क्रेज से बनारस के लोग भी अछूते नहीं है, बनारस के लोगों में सिद्धू का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। चाहे राजनीति हो, कपिल शर्मा का शो हो या फिर क्रिकेट, वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन सिद्धू का क्रेज बनारस को लोगों पर खूब चढ़ा हुआ है।