
वाराणसी। एक्टर नाना पाटेकर का दिवाली के दिन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में नाना अपने एक फैन को थप्पड़ मार रहे हैं और बाद में उसे बाउंसर गर्दन पकड़ के वहां से हटा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद काशीवासियों ने नाना पाटेकर को जमकर ट्रोल किया। शाम होते-होते नाना पाटेकर ने एक वीडियो जारी करते हुए उस लड़के से माफी मांगी और कहा की गलती हो गई है। वहीं इस मामले में अब थप्पड़ खाने वाला लड़का सामने आ गया है। पत्रिका के कैमरे पर युवक राज सोनकर ने इस पूरी घटना की सच्चाई बताई।
गंगा स्नान और घाट घूमने गया था राज
वाराणसी के महमूरगंज का रहने वाला राज सोनकर दिवाली (12 नवंबर) के दिन दोपहर में दशाश्वमेध घाट पहुंचा था। राज ने पत्रिका को बताया कि दिवाली के दिन वह गंगा स्नान और मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचा था। वहां पहुंचा तो पता चला कि शूटिंग हो रही है और नाना पाटेकर जिनके मेरे पिता जी बहुत बड़े फैन है वो आए हैं। ऐसे मैंने देखने और उनके साथ सेल्फी लेने का मन बना लिया।
सेल्फी के बदले मिला थप्पड़
बंगाली टोला इंटर कालेज में इंटर के छात्र राज ने बताया कि शूटिंग के कई रीटेक देखे उसके बाद जब वह फ्री हुए तो हमने बाउंसर के हटने के बाद अंदर जाकर सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की जैसे ही उन्होंने देखा उन्होंने थप्पड़ मार दिया और बाउंसर से कहा की इसे यहां से हटवाओ। फिर मुझे वहां से हटा दिया गया।उसके बाद मैं काफी देर तक वहां रहा और फिर लौट आया।
घर आकर माफी मांगे
राज ने कहा की वो बहुत बड़े एक्टर हैं पर इस तरह थप्पड़ मारना कहां तक उचित है। उन्होंने कहा कि फिल्म का हिस्सा था तो मैं उनकी फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं। उन्हे अब आकार मुझसे माफ़ी मांगनी होगी। राज ने यह भी कहा कि उनका सिर्फ एक नही इस घटना के बाद कई फैन कम हो गए।
Updated on:
16 Nov 2023 05:21 pm
Published on:
16 Nov 2023 05:13 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
