वाराणसी

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बनारस के ऋषभ ने लहराया परचम

Varanasi news: नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में दीनापुर सारनाथ के ऋषभ मौर्य ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023

Varanasi news: नई दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 13 वर्षी आयु वर्ग में कराटे के स्पेशल मूव से दर्शकों का दिल जीत लिया। वाराणसी के दीनापुर निवासी संजय कुमार मौर्य के पुत्र ऋषभ कुमार मौर्य ने गोल्ड मेडल जीत कर पूरे बनारस का नाम रोशन किया है। ऋषभ कुमार वर्तमान में विद्या विहार इंटर कॉलेज सलारपुर में कक्षा 10 का छात्र है। इन्होंने पढ़ाई के दौरान ही कराटे की प्रैक्टिस की और अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में अपना दम दिखाया। कराटे प्रतियोगिता के दौरान अपने अपोनेंट को ऋषभ मौर्य ने मात्र 5 मिनट 53 सेकंड में किक आउट करके प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया।

विद्यालय दूसरे बच्चे भी ऋषभ से प्रेरित
विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ मौर्य, प्रधानाचार्य अमर सिंह ने ऋषभ को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऋषभ ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी तरह वह और आगे बढ़ता रहे ताकि उससे दूसरे बच्चे भी उससे प्रेरित हों।

Published on:
19 Jun 2023 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर