11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Varanasi Weather Forecast : मानसून की री-इंट्री, वाराणसी में हुई झमाझम बारिश, आसमान में बादलों का डेरा

Varanasi Weather Forecast : वाराणसी में देर रात से हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली थी है। वहीं IMD ने एक बार फिर वाराणसी में 24 घंटे का भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Weather Forecast

Varanasi Weather Forecast

Varanasi Weather forecast : मानसून एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पांव पसार चुका है। ऐसे में IMD लगातार Weather Forecast जारी कर रहा है। इसी क्रम में देर रात से वाराणसी में भी मौसम ने अंगड़ाई ली है और देर रात से सुबह तक झमाझम बारिश हुई। आईएमडी ने बुधवार को ही 24 घंटे के Yellow Alert जारी किया था। आज भी 24 घंटे का Yellow Alert जारी किया है। वहीं बारिश रुकने के बाद एक बार फिर आसमान में बादलों के डेरे के बीच से खिली धूप ने लोगों कोपरेशान करना शुरू कर दिया है।

IMD का Forecast और तापमान

वाराणसी में IMD ने 24 घंटे का Yellow Alert जारी किया है। यहां बारिश होने से सुबह का तापमान धड़ाम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी में आज न्यूनतम तापमन 26 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री रहने की उम्मीद है। वाराणसी में इस समय मौसम में राहत है। IMD के अनुसार दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई स्पेल में बारिश भी होगी।

बारिश से मिली राहत

पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के बाद उमस से बनारस के लोग बेहाल थे। ऐसे में रात भर हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है। यहां आज सुबह हवाएं भी 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहीं हैं, लेकिन बारिश रुकते ही खिली कड़ी धूप से ह्यूमिडिटी अभी भी 80 प्रतिशत मौसम में बनी हुई है।