वाराणसी

Varanasi Weather Update : क्या रूठ गया मानसून? बारिश के आज क्या हैं आसार, जानिए IMD का Forecast

Varanasi Weather Update : मानसून लगातार करवटें बदल रहा है। कभी रेल तो कभी हेलीकॉप्टर बन रहा है पर IMD की मानें तो मानसून अब प्रदेश में एक बार फिर रूठ सा गया है। उसके बावजूद प्रदेश के कई हिस्सों में 24 घण्टे का Yellow Alert और कई हिस्सों में कुछ घंटों का Orange Alert जारी हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2023
Varanasi Weather Update

Varanasi Weather Update : वाराणसी में पिछले दो दिनों से बारिश के Forecast के बावजूद बस बौछार ही पड़ी। मौसम से उमस गायब हो गयी क्योंकि हवाएं तेज चली। ऐसे में जब प्रदेश में मानसून रूठ सा गया है और करवटें बदल रहा है। उस समय वाराणसी में भी मौसम की मार पड़ने वाली है। शनिवार को वाराणसी में भी IMD की तरफ से बारिश का कोई Nowcast नहीं है। Forecast में भी मौसम के खुशनुमा होने के आसार नहीं हैं। वाराणसी में 24 घंटे के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। देर रात आये अपडेट में 41 मिनट बारिश के आसार थे।

Today Varanasi Temperature

वाराणसी में भारत मौसम विज्ञान की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को तापमान न्यूनतम 24 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री रहने एक अनुमान है। इसके अलावा बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। आईएमडी के अनुसार आज वाराणसी में बारिश के आसार न के बराबर हैं। वहीं वाराणसी में सुबह से ही हवाएं 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं है। इससे लोगों को उमस से रहत मिली है। ह्यूमिडिटी ना के बराबर है।

Ballia में Orange Alert

इसके अलावा IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए मऊ, आजमगढ़ और Ballia में Orange Alert जारी किया है। इन तीनों जिलों में जमकर बारिश होगी और तेज हवाएं 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी। IMD के अनुसार इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ चक्रवाती बारिश के आसार हैं। ऐसे में सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट भेज दिया गया है।

Published on:
26 Aug 2023 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर