वाराणसी. देश में पहली बार बनारस में अंडर 23 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में नामचीन महिला व पुरुष पहलवान दांव-पेंच आजमायेंगे। पूर्वांचल में अभी तक दूधिया रोशनी में ऐसी प्रतियोगिता नहीं करायी गयी है लेकिन चिरईगांव के गौराकलां में सात सितम्बर से चार दिवसीय प्रतियोगिता में दूधिया रोशनी में पहलवान ताल ठोंकते नजर आयेंगे। यह जानकारी बुधवार को वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बनारस क्लब में मीडिया से बातचीत में दी।
यह भी पढ़े:-मौत की चाहत में लगायी गंगा में छलांग, NDRF ने टूटने नहीं दी सांस
उन्होंने कहा कि काशी के लिए यह गौरव की बात है कि इस वर्ग की देश में पहली बार यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ऐसी प्रतियोगिताओं से स्थानीय पहलवानों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि पूरी प्रतियोगिता के आयोजन में 20 से 25 लाख तक का खर्च आ रहा है। सरकार से हम लोगों को आर्थिक मदद नहीं मिली। इस प्रतियोगिता को कुश्ती संघ अपने बल पर आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सात सितम्बर को पहलवानों को वेट लिया जायेाग। प्रतियोगिता का उद्घाटन आठ सितम्बर को सांसद एंव भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सुबह 10 बजे करेंगे। आठ सितम्बर को महिला वर्ग के फ्री स्टाइल मुकाबले होंगे। जबकि 9 व 10 सितम्बर को पुरुष वर्ग के ग्रीको रोमन एवं फ्री स्टाइल मुकाबले आयोजित हैं। उन्होंने कहा कि गौरीकला के श्री गांधी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 45 टीम भाग लेगी। 100 से अधिक महिला पहलवान शामिल होगी। जबकि पुरुष पहलवानों की संख्या 500 से अधिक होगी। संजय सिंह बबलू ने कहा कि विजयी पहलवानों को चित्तौड़, राजस्थान में 27 से 30 सितम्बर को पहली बार आयोजित राष्ट्रीय अंडर 23 प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े:-गंगा में बढ़े जलस्तर के चलते मणिकर्णिका घाट की छत पर हो रहा शवदाह
एशियाड में कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी प्रतियोगिता में लेंगी भाग
वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बताया कि एशियाड में 68 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने वाले दिव्या काकरान भी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। राजीव सिंह रानू ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए दो रिंग तैयार किया गया है। रिंग की जमीन से ऊंचाई 2.5 फीट रखी गयी है। प्रतियोगिता के लिए वाटरप्रूफ टेंट बनाया गया है। गौराकलां में ही पहलवानों को ठहरने की व्यवस्था की गयी है।
यह भी पढ़े:-गंगा की लहरों संग निकिता के कथक की जुगलबंदी
इस आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिता
वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बताया कि महिला वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68,72 व 76, पुरुष ग्रीको रोमन में 50, 60,63, 67, 72, 77, 82, 87,97, 100 व 130 किलोग्राम में होगी। प्रतियोगिता में वही पहलवान हिस्सा ले सकेंगे। जिनकी आयु आधार कार्ड पर 1 जनवरी 1995 से 31 दिसम्बर 1999 के बीच में होगी। सन 2000 के बाद जन्म लिए पहलवान की आयु का निर्धारण सीएमओ के प्रमाण पत्र के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में शिक्षाविद्, चिकित्सक व पुरान पहलवानों को सम्मानित भी किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में कुश्ती संघ के सचिव प्रेम मिश्रा व आयोजन सचिव क्षमा पहलवान भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने नमो एप से पूछा आपने योगदान किया कि नहीं