जिला प्रशासन बनारस में बाढ़ के हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव है और बाढ़ राहत चैकियों के जरिये पीड़ितों की मदद की जा रही है। शुक्रवार का संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र ने संकटमोचन फाउण्डेशन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री वितरित कराई। संकल्प संस्था की ओर से भी बड़ी तादाद में बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री और खाने के पैकेट दिये गए। उधर जमीयतुल अंसार आर जमीयत उलेमा बनारस ने भी बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट, दूध, सूखे खाद्य पदार्थ और माचिस व मोमबत्ती आदि बांटी गई। चिकित्सा विभाग के अलावा कई संस्थाओं ने स्वास्थ्य शिविर भी लगाए और नाव के जरिेये लोगों को दवाइयां और पानी के बोतल बांटे।