7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पति के सोते ही पत्नी करती थी ये काम, एक दिन पति ने छुपकर देखा तो…

यूपी के वाराणसी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी रात होते ही अपने प्रेमी से मिलने जाती। बेचारा पति रात भर उसे खोजता रहता। आखिरकार पति ने थक हार कर पत्नी से कहा कि मुझे बख्श दो।

2 min read
Google source verification

रात होते ही पति से मिलने जाती थी पत्नी। PC - AI

वाराणसी: सोनम-राजा और मुस्कान-साहिल का केस सुनने के बाद पुरुषों में आजकल पत्नियों का खौफ हो गया है। कहीं पति अपनी पत्नी की प्रेमी से शादी करवा दे रहे हैं तो कहीं उसे ऐसे ही प्रेमी को सौंप दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे अगला राजा रघुवंशी या साहिल नहीं बनना। ऐसा ही केस एक वाराणसी में आया है। यहां एक पत्नी दिन भर तो अपने पति के साथ रहती और रात होते ही प्रेमी के पास चली जाती। पति जब पत्नी को समझा-बुझाकर हार गया तो उसने पत्नी से एक ही बात कही, 'मुझे बख्श दो तुम चाहे जहां जाओ… मुझसे कोई मतलब नहीं।

जानें क्या था मामला

यह मामला बेहद ही अजीबोगरीब है, यहां पति ने बताया कि उसकी पत्नी दिनभर तो उसके साथ रहती, लेकिन रात होते ही अपने प्रेमी के पास किराए के मकान में चली जाती। वहीं पर उसका प्रेमी रहता। पति का कहना है कि पत्नी न तो उसे तलाक दे रही है और न ही उसके साथ रह रही है। अब वह करे तो क्या करे?

कई महीनों से पति झेल रहा प्रताड़ना

पति का कहना है कि यह कोई आज या कल का मामला नहीं है। वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना कई महीनों से झेल रहा है। सबसे बड़ी बात जब पति पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंचा तो पत्नी ने उससे बोला तुम कौन हो और यहां कैसे… मैं नहीं जानती। यह देखकर तो पुलिस भी हैरान हो गई।

रोते हुए पुलिस से बोला पति

पति ने रोते हुए पुलिस के सामने कहा कि मैंने अपना रिश्ता बचाने के लिए हर तरह की कोशिश कर ली है लेकिन मैं नाकाम रहा, मेरा सम्मान… आत्मसम्मान सब कुछ चला गया है, अब मुझे चैन से जीने दो। पड़ोसियों ने भी बताया कि शख्स की पत्नी का व्यवहार कुछ दिनों से नार्मल नहीं है।

यह भी पढ़ें : यूपी के 56 जिलों में पहुंचा मानसून, 48 घंटे में पूरा प्रदेश होगा कवर, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 को बारिश का अलर्ट