11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2019-शत्रु से हो परेशान तो मां कालरात्रि के चढ़ाये यह मिष्ठान, दूर हो जायेगी सारी बाधा

ग्रह दोष होंगे शांत, मां का आशीर्वाद करेगा दुश्मनों से भक्त की रक्षा

2 min read
Google source verification
Mata Kalratri

Mata Kalratri

वाराणसी. शिव की नगरी काशी में मां आदि शक्ति के इतने खास मंदिर है जहां पर दर्शन करने से जीवन में आने वाली सारी समस्या दूर हो जायेगी। बनारस के इन शक्तिपीठ में नवरात्र में दर्शन करने के लिए भक्तों की लाइन लगती है। नवरात्र के सातवे दिन मां कालरात्रि का दर्शन किया जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ही मां कालरात्रि का मंदिर है जहां पर दर्शन करने से जीवन सफल हो जाता है।
यह भी पढ़े:-252 साल पहले स्थापित हुई थी मां दुर्गा की अनोखी प्रतिमा, विसर्जन के लिए कोई मूर्ति को हिला भी नहीं पाया था

काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्विवेदी ने बताया कि नवरात्र के सातवे दिन मां कालरात्रि का दर्शन किया जाता है। माता का स्वरुण विकराल होता है। काजल की कं्राति की तरह है लेकिन मां का यह रूप राक्षसों व दैत्यों के लिए ही विकराल है अपने भक्तों पर मां की कृपा बरसती है। जिस तरह एक माता अपने छोटे बच्चे की रक्षा करती है उसी तरह मां कालरात्रि भी अपने साधकों को दुष्टों से बचाती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यदि कोई प्रेत बाधा से परेशान है यह शत्रु उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं तो ऐसे व्यक्ति को अवश्यक ही माता कालरात्रि का दर्शन करना चाहिए। मां का आशीर्वाद मिल जायेगा तो उसके शत्रु भी पराजित हो जायेंगे। माता की चार भुजा है एक भुजा में अभय, दूसरे में मुद्रा, तीसरे में लौहे का कंटक व चौथे में कड़क विराजमान है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष है तो उसके जीवन में तमाम तरह की बाधा आती है लेकिन वही व्यक्ति नवरात्र के सातवे दिन माता का दर्शन कर लेता है तो ग्रह दोष शांत हो जाते हैं और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्विवेदी ने बताया कि मां नारियल की बलि चढ़ायी जाती है। गुड़हल के साथ चंपा व चमेली का भी पुष्प चढाया जाता है। माता को लाल पेड़ा बहुत पसंद है। माता को सामने इस खास मंत्र का 1008 बार जाप करने से साधक पर मां की कृपा बरसती है।
यह भी पढ़े:-Navratri 2019-बाहुबली का महल बन कर तैयार, स्थापित होगी मां दुुर्गा की ऐसी प्रतिमा जो चलते हुए करेगी महिषासुर का वध