वाराणसी

WWE Wrestling : कौन हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर वीर महान, जिन्होंने काशी में बाबा मसाननाथ का किया दर्शन

WWE Wrestling : रेसलर वीर महान भदोहीं के रहने वाले हैं और इनकी रेसलिंग से ज्यादा इनके सीने पर मां और बाजू पर बना राम का टैटू भारत के युवाओं में फेमस है। वीर महान दुसरे भारतीय रेसलर हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई में भरता का सिक्का द ग्रेट खली के बाद जमाया है।

less than 1 minute read
Apr 05, 2023
WWE Wrestling : कौन हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर वीर महान, जिन्होंने काशी में बाबा मसाननाथ का किया दर्शन

वाराणसी। डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के रिंग में बड़े-बड़े रेसलर्स को धूल चटाने वाले भारतीय खिलाड़ी वीर महान (रिंकू सिंह) काशी पहुंचे। भदोहीं जनपद के गोपीगंज एक रहने वाले वीर महान ने यहां बाबा मसाननाथ का दर्शन किया। इस दौरान डोमराज परिवार से मुलाकात की। उनका सम्मान माला और त्रिपुण्ड लगाकर किया गया।

हरिश्चंद्र घाट पहुंचे वीर महान

वीर महान हरिश्चंद्र घाट पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा मसाननाथ का मत्था टेका और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद डोम राज परिवार से मुलाकात की। यहां उनका स्वागत त्रिपुण्ड और मला पहनाकर किया गया। उन्होंने डोमराज परिवार से बातचीत भी किया और काशी के बारे में चर्चा की।

देश के पहले बेसबाल प्लेयर हैं वीर महान

6 फिट 4 इंच और 125 किलो के वीर महान का पूरा नाम रिंकू सिंह राजपूत है। ट्रक चालक पिता के कुल 9 बेटे-बेटियों में से एक हैं वीर महान। अप्रैल 2022 में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में कदम रखने वाले रिंकू 2009 में अमेरिका बेसबाल खेलने गए थे। देश के पहले बेसबाल प्लेयर बने वीर महान अब रेसलिंग की फील्ड में नाम कमा रहे हैं।

140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेक सकते हैं बॉल

साल 2008 में रिंकू सिंह ने द मिलियन डॉलर आर्म रियलिटी शो में भाला फेंक के शौकीन रिंकू सिंह भी अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे। इस शो में सिर्फ बेसबाल प्लेयर्स आये थे, लेकिन रिंकू ने बेसबाल को 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेका और विनर बने थे। इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अमेरिका में कई टीमों की तरफ से बेसबाल खेला।

Published on:
05 Apr 2023 10:06 am
Also Read
View All

अगली खबर