वाराणसी. हिंदुओं के प्रमुख पर्व दिवाली ने उसके घर के आंगन में भी रोशनी बिखेरी थी क्योंकि त्यौहार के चलते उसकी भी कमाई हुई थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। काल के क्रूर हाथों ने दिवाली के दिन ही बीमार माता-पिता से उनका इकलौत कमाऊ बेटा छीन लिया। सड़क हादसे में बेटे की मौत से माता-पिता विक्षिप्त से हो गए हैं।