वाराणसी में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या, वजह जान कर दंग रह जाएंगे आप
वाराणसी के मलहिया क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना युवक के घर से कुछ ही दूरी पर हुई। हमलावर ने युवक के पेट पर चाकू से कई बार हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि युवक को करीब एक साल पहले छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया था।
वाराणसी. जिले के मलहिया निवासी 22 वर्षीय श्रवण राजभर नामक युवक की उसके घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर लौटूबीर क्षेत्र में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक की शिनाख्त श्रवण राजभर के रूप में की गई है। उसके पेट पर भी चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं। इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने चाकू से कई बार युवक पर हमला किया होगा। घटना की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस को जांच में मौके से शराब की खाली शीशी और खाली ग्लास मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। साथ ही पुलिस, घटना के संबंध में गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि श्रवण 11 महीने पहले छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब पुलिस को शक है कि उस छेड़खानी के मामले में ही श्रवण की हत्या की गई होगी।
लंका थाना क्षेत्र के मलहिया निवासी मुन्नालाल राजभर के दो बेटों और चार बेटियों में श्रवण पांचवें नंबर का बेटा था। श्रवण ट्रैक्टर चलक था। उस पर करीब 11 महीने पहले गांव की ही एक युवती से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसके करीब 20 दिन बाद ही वो जमानत पर छूट गया था।
श्रवण के छोटे भाई छोटू राजभर ने बताया कि भैया मंगलवार को देर शाम घर आया था। मां तारा देवी को पैसा देकर उसने बोला कि खाना बनाओ, थोड़ी देर में आता हूं। लेकिन वो देर रात तक घर नहीं लौटा। इस बीच रात करीब एक बजे के बाद पुलिस से सूचना मिली कि श्रवण भैया की लौटूबीर इलाके में हत्या कर दी गई है। छोटू ने बताया कि हम लोग तत्काल भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि श्रवण का गला रेता हुआ था और उसके पेट पर भी कई जगह चाकू से वार किया गया था। मौके बिखरे सामानों को देख कर ऐसा लगा कि चार-पांच लोग साथ में बैठ कर शराब पीए। उसके बाद ही किसी बात पर कहसुनी हुई होगी जिसमें श्रवण पर हमला कर उसे मौत की नीद सुला दिया गया। उधर बताया जा रहा है कि गांव की जिस युवती के परिवार वालों ने श्रवण के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था उन्होंने भी उसे देख लेने की धमकी भी दी थी।
बेटे की हत्या की सूचना के बाद से मां तारा देवी और उसकी बहनों की हालत बेसुधों सरीखी हो गई। मां बार-बार यही कह रही थी कि हमको नहीं पता था कि हमारा लाल अब नहीं लौटेगा। हम जानते होते तो उसे घर से बाहर जाने ही नहीं देते। ये तो बहुत बड़ा अनर्थ हो गया है। भगवान ने हमारे साथ ऐसा क्यों किया…? परिवार और गांव की महिलाएं तारा देवी को बड़ी ही मुश्किल से संभाले हुए थीं।
एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम लगा दी गई है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और मलहिया के समीप के ही गांव के एक युवक से आशंका के आधार पर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह युवक आखिरी बार श्रवण राजभर के साथ देखा गया था। वारदात का जल्द ही खुलासा होगा और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
Hindi News / Varanasi / वाराणसी में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या, वजह जान कर दंग रह जाएंगे आप