वाराणसी

मम्मी-पापा नहीं कर पाऊंगा आप के सपने को साकार, सुसाइड नोट लिख युवक ने लगा ली फांसी

विकास यादव के मामा के अनुसार वह पढ़ने में काफी तेज था। सिविल सर्विस के एग्जाम में पास न होने पर थोड़ा परेशान था।

less than 1 minute read
Mar 19, 2023
विकास यादव के मामा के अनुसार वह पढ़ने में काफी तेज था। सिविल सर्विस के एग्जाम में पास न होने पर थोड़ा परेशान था।

वाराणसी। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक युवक ने वाराणसी में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसने अपने मां-बाप के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे IAS की परीक्षा पास न कर पाने पर मौत को गले लगाने की बात लिखी है।


कर रहा था सिविल सर्विस की तैयारी

जानकारी के अनुसार ककरमत्ता स्थित रेलवे कालोनी में रहने वाले बीएलडब्ल्यू कर्मी राकेश कुमार यादव के यहां उनका भांजा विकास (26) रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। राकेश ने बताया कि आज दोपहर खाना खाने के बाद विकास ने अपने कमरे में पंखे के हुक के सहारे फांसी लगा ली। जब उसकी खोज हुई तो वह लटका हुआ मिला। फौरन उसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया


सुसाइड नोट में मांगी मां-बाप से माफी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास के कमरे की तलाशी ली तो उसमे एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में विकास (26) ने लिखा है कि 'मम्मी-पापा आप लोगों ने मुझे पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। लेकिन, मै आप लोगों के सपने को साकार नहीं कर सका और मैं आईएएस की परीक्षा पास नहीं कर सका। हो सके तो मुझे माफ कीजिएगा।' फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।


किसान अमर बहादुर का रो-रो के बुरा हाल

वहीं बेटे की मौत की खबर पाकर प्रतापगढ़ से बनारस पहुंचे विकास के पिता अमर बहादुर का रो-रो के बुरा हाल है। अमर बहादुर यादव ने रोते हुए बताया कि सोचा था कि बेटा होनहार और पढ़ने में तेज है। अगर यह अधिकारी बन गया तो बाकी जीवन सुकून से कटेगा पर होनी को यह मंजूर नहीं था। विकास के परिजनों पर जैसे दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Updated on:
19 Mar 2023 07:44 pm
Published on:
19 Mar 2023 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर