Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार में कुछ अलग अंदाज में दिखे। कटिहार मेडिकल कॉलेज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्रम के बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के लिए मंगलवार को आगे जाने से पहले जब मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को मैदान में क्रिकेट खेलते देखे तो रुक गए और मैदान में पहुंच गए। लोगों ने तेजस्वी के क्रिकेटर वाले इस अंदाज को खूब एन्जॉय किया। बता दें कि तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेटे खिलाड़ी रहे हैं।