27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: बहरोड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

बुधवार सुबह बहरोड़ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Google source verification

बुधवार सुबह बहरोड़ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नीमराणा से बहरोड़ की ओर आ रहे एक ट्रेलर ने बहरोड़ रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज और जांच जारी

घायलों को तुरंत बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृतक महिला के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों को उजागर करता है। प्रशासन लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।