22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, दर्जन भर से अधिक मवेशियों की आग की चपेट में आने से हुई मौत

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम श्यामपुरा में एक किसान के खेत बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

Google source verification

सुसनेर. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम श्यामपुरा में एक किसान के खेत बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। बता दें कि श्यामपुरा निवासी एक किसान के खेत पर बनी झोपड़ी मैं अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। झोपड़ी में भूसा एवं लकड़िया भरा हुआ था। और उसी के समीप मवेशी भी बंधे हुए थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभर में ही करीब 4 गाय और करीब 6 भैंस आग की चपेट में आ गई जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आग की लपटें देख बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और नगर परिषद में सूचना देकर फायर ब्रिगेड मंगवाई और आग पर काबू पाया गया।