20 Year Old Boy Death: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 20 साल के युवक की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। रील बनाते समय युवक स्लो मोशन में एक गाने पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसने गैलरी में लगे लोहे के जाल को ऊपर उठाया और डिसबैलेंस हो गया। जिससे वह नीचे गिर गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।