12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

पार्वती नदी के बीहड़ में गायों से भरी ट्रक छोड़कर भागे गोकश

ट्रक में आठ मृत औऱ 16 गम्भीर रूप से घायल थीं

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jun 27, 2018

आगरा। योगी मोदी की सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद गोकशी का धंधा कम नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां गोकश गायों से भरे ट्रक को बीहड़ में फंसने के बाद छोड़कर भाग गए।
ट्रक में आठ मृत औऱ 16 गम्भीर रूप से घायल थीं
सैयां के जाजऊ गांव के नजदीक में पार्वती नदी के बीहड़ में जब ग्रामीण शौच को गए तो सुनसान जगह पर गायों से भरे ट्रक को देखकर सैंया पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना दी सूचना मिलते ही सैंया इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सबइंस्पेक्टर मयंक चौधरी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। विहिप के राहुल राजपूत व गोरछा दल के सहयोग से गायों को ट्रक से निकलवाया। जिसमें आठ मृत औऱ 16 गम्भीर रूप से घायल थीं। मृत गायों को जेसीबी मंगा कर दफना दिया गया। सैंया पशु चिकित्सक की टीम के द्वारा घायल गायों का इलाज किया गया। विहिप के राहुल राजपूत ने गायों के लिए पानी चारे की व्यवस्था की। सैंया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोकश किसी दवाब या रास्ता भटक कर हाइवे से बीहड़ में ट्रक को लाए हैं। बारिश से गीली मिट्टी में ट्रक फंसने व सुबह होने पर ट्रक को छोड़कर भाग गए। ट्रक से कागजों के साथ आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। गाड़ी के इंजन नंबर चेचिस नंबर से गाड़ी मालिक का पता कर आधार कार्ड से भागे हुए गोकशों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राहुल राजपूत, गोरक्षा दल से धर्मेंद्र गुर्जर, सुनील राजपूत, छोटू राजपूत, पंकज सिंह, कृष्णा उप्रेती व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।