आगरा। मां सबसे अच्छी दोस्त होती है। कारण क्या है, ये बताया हिन्दुस्तान कॉलेज की बी टैक की छात्रा शौर्या सिंह ने। शौर्या ने बताया कि मां ही सबसे अच्छी दोस्त होती है, क्योंकि हमारे साथ पूरे टाइम, 0बचपन से लेकर आज तक हमें पढ़ाया है, लिखाया है, खिलाया है। हमें चलना भी सिखाया है। हमें सही चल रहे हैं, तो उन्होंने हमें अच्छा गाइड किया है और हम गलत चल रहे हैं, तो भी हमें बहुत अच्छा गाइड किया है। तो एक मां ही होती है, जो हमारी बहुत अच्छी दोस्त होती है।