आगरा। नगर निगम में पार्षद पतियों की दबंगई हावी है। विजय नगर पार्षद पति ने आगरा के मेयर नवीन जैन और नगरायुक्त अरुण प्रकाश के सामने ईईएसएल कपंनी के कर्मचारी की पिटाई लगा डाली। मेयर और नगरायुक्त के सामने कानून अपने हाथ में लेने वाले पार्षद पति के खिलाफ किसी ने आवाज नहीं उठाई। पीड़ित कर्मचारी पिटाई खाकर चुपचाप चला गया। पुलिस में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।
लाइट खराब हो गई थी
बताया गया है कि विजयनगर से पार्षद नेहा गुप्ता की कॉलोनी में लाइट खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत कर्मचारी से फोन के द्वारा की गई थी। कर्मचारी ने फोन पर लाइट को ठीक ना करने की कह दिया। बस फिर क्या पार्षद जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया और पार्षद और उसके पति ने कानून अपने हाथ मे ले लिए। नगर निगम में चल रही मीटिंग के दौरान ही पार्षद पति ने ईईसीएल के कर्मचारी पर हाथ सेंक लिए। इस घटना के दौरान ईईसीएल का ठेकेदार मौका देखकर फरार हो गया। नगर निगम में हुई ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। महापौर नवीन जैन ने कर्मचारी की पिटाई के बाद उससे लाइट सही होने की बाबत बात की। लेकिन, जब कर्मचारी पिट रहा था, तब उन्होंने भी किसी को रोका नहीं।