आगरा। आगरा में ग्वालियर रोड माकरोल में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से दहशत मच गई। कबाड़ का गोदाम प्रदीप शर्मा का बताया जा रहा है। बताया गया है कि हादसा सीएनजी कार काटते समय घटित हुआ। आग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने से धुएं के काले गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे।