आगरा। मुस्लिम परिवार का जीना मुहाल है। जान बचाने के लिए एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है।
शिकायत करना पड़ा भारी, परिवार को पीटा
आगरा के चमरौला गांव थाना ताजगंज निवासी फकीरा मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करती है। आरोप है कि 22 जून को जब देवर शौकीन की पुत्री बबली बस्ती की दुकान से सामान लेने गई थी। तभी गांव के योगेंद्र उर्फ पेप्सी ने रास्ते में उसे पकड़ लिया। इसकी शिकायत फकीरा और उसके देवर योगेंद्र के घर करने गए तो मानसिंह, मनोहर, कमरू, कमल सिंह, सोमवीर, लंबू, छिंगा और राकेश सहित 20 से 25 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। लाठी और ठंडों से मारपीटर कर दी। जिसमें मुस्कान, फकीरा और उसके देवर को चोटें आई। जब पुलिस में रिपोर्ट लिखाने गई तो रिपोर्ट नहीं लिखी। आरोप है कि फकीरा, शौकीन, शरीफ, शाकिर, सिताब खां, सद्दाम, इस्लाम और सत्तार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित का कहना है कि उसकी पुत्री का डॉक्टरी मुआयना कराया, जिसमें चोटें आई थी। लेकिन, उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। परिवार और समाज के लोगों को हमला करने वाले परेशान कर रहे हैं। आए दिन दोबारा मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं। साम्प्रदाय दंगे की संभावना बनी हुई है। वहीं पुलिस भी परेशान कर रही है। एसएसपी कार्यालय में पीड़ित पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है।