आगरा। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट़्टो के भाई कामिल भुट्टो की पूर्व पत्नी रुबीना कुरैशी ने एक वीडियो जारी कर सनसनी मचा दी। रुबीना ने इस वीडियो में कहा है कि पूर्व मंत्री चौधरी बशीर द्वारा उसके साथ निकाह किए जाने का गलत दावा किया जा रहा है। इस मामले में अगर तीन दिन के अंदर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्याय नहीं दिया गया तो सभी के सामने फांसी लगाकर जान दे देगी। बता दें कि चौधरी बशीर ने दो-तीन दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी कर बताया था कि उन्हें रुबीना कुरैशी के साथ निकाह कर लिया है। इसी के साथ चौ. बशीर ने अपने व्हाटसएप की प्रोफाइल पिक्चर पर अपनी और रुबीना की फोटो भी लगा ली थी। इस फोटो में रुबीना को 20022 में फिरोजाबाद से मेयर पद की प्रत्याशी भी दर्शाया था। यही नहीं, बशीर ने सोशल मीडिया पर निकाहनामे के दस्तावेज भी जारी किए थे। रुबीना कुरैशी ने बशीर के इस कथन को गलत बताते हुए किसी साजिश की आशंका व्यक्त की थी।