आगरा। शास्त्रीपुरम के सुनारी में होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समरसता संगम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार सुबह का नजारा यहां कुछ अलग ही देखने को मिला। ये मैदान तैयार दिखा हजारों स्वंय सवेकों के इंतजार में। सड़क पर सुंदर पेटिंग और ध्वजों से सजे हुए मार्ग दिखाई दिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज हजारों स्वयं सेवकों को वौद्धिक देंगे। बता दें कि यहां आने के लिए 44 हजार स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है। सभी स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में आएंगे। सुनारी गांव में होने वाले समरसता संगम में आने वाले स्वयं सेवकों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे सिंहद्वार से सरसंघचालक मोहन भागवत, संतगण, मातृशक्ति व अतिथिगण प्रवेश करेंगे। योगाभ्यास करने वाले स्वयंसेवकों के लिए पृथक द्वार का निर्माण किया गया है। वहीं अन्य दूसरे द्वार से भी कार्यक्रम के में पंजीकृत स्वयंसेवकों, व्यवस्थाओं में लगे बंधुगणों का प्रवेश होगा।