आगरा। मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद ए आजम हजरत इमाम हुसैन की शहादत को बयां करती कर्बला की झांकियां और ताजिए देखने अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। मंगलवार को सबसे पहले ऐतिहासिक फूलों का ताजिया निकाला गया। 12 फुट ऊंचे ताजिये को न्यू आगरा करबला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं खास बात ये रही कि ताजिये के जुलूस में इस बार तिरंगा भी लहराया।