आगरा। नगर निगम में सफाई कर्मचारी नेताओं की हनक है। एक सफाई कर्मचारी नेता का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें वो एसएफआई के साथ गुंडागर्दी कर रहा है। इस वीडियो के बाद नगर निगम में खलबली मची हुई है। अधिकारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है तो सफाई कर्मचारियों का नेता अपनी नेतागिरी चमकाने की जुगत भिड़ा रहा है। बताया गया है कि नगर निगम में कथित सफ़ाई कर्मचारी नेता हरीबाबू चौहान का बेरोकटोक आना जाना है। वो अपनी दबंगई दिखाता है। बीते दिवस हरीपर्वत वार्ड एक के एसएफआई अनिल कुमार को जाती शब्द बोलते हुए और जूता उतारकर की मारपीट साथ में गुंडे लेकर पहुंचा था। कथित नेता अपने बेटे अजीत के स्थानांतरण होने पर आग बबूला हो गया। बता दें कि कथित नेता कई वर्षों से निगम अधिकारी की चमचागिरी कर रहा है, जिसके कारण उच्च पद पर बैठे अधिकारी अपने जूनियर कर्मचारियों का शोषण करा रहे हैं। इस वीडियो के बाद नगर निगम अधिकारियों में आक्रोश है। हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।