24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: ऑटो चालकों की हड़ताल से ट्रेन और बस यात्री हुए परेशान

-साबरमती, कालूपुर, असारवा रेलवे स्टेशन, राणीप, गीता मंदिर बस स्टैंड पर यात्रियों को हुई परेशानी

Google source verification

Ahmedabad. शहर पुलिस की ओर से ऑटो रिक्शा के विरुद्ध छेड़े मीटर, कागजात के जांच अभियान से नाराज ऑटो चालकों ने सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल शुरू कर दी। ऑटो चालकों की हड़ताल के चलते मंगलवार को साबरमती, कालूपुर, असारवा रेलवेे स्टेशन, गीता मंदिर, राणीप बस स्टैंड से ट्रेन और बस को पकड़ने वाले एवं बाहर से यात्रा कर शहर में पहुंचने वाले यात्रियोंं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा ही नहीं मिले। ऐसे में काफी दूर तक उन्हें पैदल भी चलना पड़ा।

साबरमती रेलवे स्टेशन से टोरेंट पावर स्टेशन तक सिर पर बोरी, हाथों में बैग और थैला लेकर परिवार के साथ पैदल चलकर पहुंचे अमित ने बताया कि उन्हें वाडज इलाके तक ही जाना है, लेकिन न जाने क्यों कोई ऑटो वाला जा ही नहीं रहा है। उन्हें पता ही नहीं था कि ऑटो रिक्शा की हड़ताल चल रही है। इससे काफी परेशानी है।आगरा से ट्रेन के जरिए अहमदाबाद पहुंचे दिनेश ने बताया कि उन्हें गीता मंदिर बस स्टैंड जाना है, लेकिन कोई ऑटो रिक्शा वाला जाने को तैयार नहीं है। उन्हें ऑनलाइन टैक्सी करना नहीं आता है। ये भी पता नहीं कि बस कहां से मिलेगी। इस बीच शहर में राणीप, असारवा व अन्य इलाकों में कई ऑटो चालक अन्य ऑटो चालकों को हड़ताल में जुड़ने के लिए कहते हुए भी नजर आए। कई जगहों पर जबरन ऑटो से यात्रियों को उतारने की घटना भी सामने आई।

कागजात होने पर भी कई चालकों पर कार्रवाई

गुजरात रिक्शा चालक रोजगार बचाओ आंदोलन समिति के संयोजक विजय मकवाणा ने बताया कि शहर पुलिस की ओर से ऑटो रिक्शा चालकों के साथ आरोपियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जांच अभियान के दौरान जिन ऑटो रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस है, ऑटो में मीटर है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। उनके ऑटो रिक्शा को जब्त किया जा रहा है। ऑटो चालक शहर में नीति नियमों की पालना करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन छोटी, मोटी भूल के लिए ऑटो को जब्त करना और चालकों से आरोपियों जैसा व्यवहार करना उचित नहीं है। यह बंद होना चाहिए।

ऑटो चालक एसोसिएशन, पुलिस की बैठक

शहर में दिन भर कई ऑटो रिक्शा चालकों के हड़ताल पर रहने के चलते शाम को शहर ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उनकी समस्या, मुद्दे और मांगों को सुना। उन्हें निर्देश दिया कि ऑटो में स्वीकृत संख्या के तहत ही यात्री बैठें। ऑटो में सूचना, जानकारी बोर्ड लगा हो, मीटर लगा हो और वह चालू हालत में हो। सभी कागजात भी साथ में रखे जाएं।

आरटीओ टीम ने भी शुरू की जांच

शहर में यातायात पुलिस के साथ आरटीओ अहमदाबाद की टीम ने भी मंगलवार को ऑटो की जांच शुरू की। आरटीओ इंस्पेक्टर चिमनभाई पटेल ब्रिज के किनारे जांच करते नजर आए।