Ahmedabad. शहर में बारिश होने के बाद से चांदखेड़ा आईओसी अंडरपास में भरा पानी रविवार को छठे दिन भी नहीं उतरा। अंडरपास में पानी भरने पर उसकी शिकायत करने के लिए अंडरपास में ही दोनों ओर सूचना पट बनाकर उस पर लिखे गए एसटीपी विभाग के संपर्क नंबर पर किसी ने कालिख पोत दी। अंडरपास के दोनों ही ओर संपर्क नंबर पर काखिल पोती गई, ताकि कोई संपर्क न कर सके। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना था कि मनपा के शिकायत नंबर पर कई बार शिकायत की, सुबह तक कोई नतीजा नहीं निकला। अंडरपास में के संपर्क नंबर पर भी कालिख पोत दी गई, ताकि संपर्क न किया जा सके। नए बने अंडरपास में जल जमाव के चलते काफी दिक्कत हो रही है, क्योेंकि चांदखेड़ा रेलवे स्टेशन के आगे भी सीवरेज लाइन डाली जा रही है, जिससे रास्ता काफी है।
दोपहर बाद लगाए हैवी डी-वॉटरिंग वाहनरविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे यहां हैवी डी-वॉटरिंग वाहन लगाकर पानी निकालने की शुरुआत हुई। एक घंटे बाद दूसरा वाहन भी लगाया। अंडरपास में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से पाइप को अंडरपास के ऊपर सीवरेज लाइन में डालकर जल निकालना पड़ा।