20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO : क्लाइमेट चेंज की शिक्षा दी जाएगी  जीयू के सभी शिक्षा संकायों में

climate change, education, gujarat university, : मुख्यमंत्री ने किया एक्शन प्लान का विमोचन

Google source verification

अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) के सभी शिक्षा संकायों में क्लाइमेट चेंज विषय की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए पाठ्यक्रमों में इस विषय को शामिल किया जाएगा। इससे जुड़ा एक्शन प्लान जीयू में शुरू हुए क्लाइमेट चेंज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को जीयू के क्लाइमेट चेंज सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के एक्शन प्लान का गांधीनगर में विमोचन किया। इस एक्शन प्लान के तहत जीयू मुख्यतः पांच प्रकार के कार्य करेगी।जिसके तहत यूनिवर्सिटी के सभी भवनों तथा कॉलेजों में सस्टेनेबल कैंपस के अनुरूप सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ ऊर्जा कार्यक्षमता एवं वेस्ट मैनेजमेंट की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इतना ही नहीं, वेदर स्टेशन की स्थापना की जाएगी। साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों के साथ व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के साथ क्लाइमेट चेंज विषय से संबंधित सहभागिता (कोलैबरेशन) की जाएगी। इंडस्ट्री-अकादमी पार्टनरशिप तथा यूनिवर्सिटी के सभी संकायों के पाठ्यक्रम में क्लाइमेट चेंज विषय को भी शामिल करने का एक्शन प्लान में समावेश किया गया है।

राज्य के युवाओं को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सजग बनाने तथा अनुसंधान, अध्ययन करने के उद्देश्य से वर्ष 2011-2014 के बजट में राज्य की एक सरकारी यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट चेंज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए भी आवंटित किए गए थे। इस संबंध में राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटी में से आमंत्रित प्रस्तावों की जांच के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी को क्लाइमेट चेंज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया था। इस यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले 10 वर्षों से क्लाइमेट चेंज का एक अलग पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अलावा क्लाइमेट चेंज के तहत यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न विषयों में पी.एच.डी तक की डिग्रियों के लिए भी अनुसंधान तथा रिसर्च कार्य भी किया गया है। अब इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दायरा और अधिक बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान क्लाइमेट चेंज विभाग के मंत्री मुलूभाई बेरा, राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल तथा शिक्षा एवं क्लाइमेट चेंज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.जे हैदर व गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हिमांशु पंड्या उपस्थित रहे।