19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Gujarat news: गुजरात को मिलेगी तीसरी स्वदेशी हाई-स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’

Vande Bharat launching: जामनगर-अहमदाबाद के बीच अब शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे।

Google source verification

Ahmedabad news: देश में 9 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर से शुरू होगी। इन्हीं 9 ट्रेनों की सूची में गुजरात को मिलने वाली तीसरी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन जामनगर और अहमदाबाद (साबरमती) के बीच चलेगी।

ये ट्रेनें आधुनिक तकनीक से लैस हैं और यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करती हैं। इसकी घोषणा के बाद, गुजरात के लोगों ने खुशी और उत्साह व्यक्त किया है। ये ट्रेनें राज्य के लिए एक वरदान हैं।

इसके समेत अलग-अलग राज्यों में 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत शुरू करने की तैयारी को लेकर बैठकें कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना करेंगे। रेलवे के द्वारा अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है। अब नई आठ कोच वाली नौ ट्रेनों के पटरी पर उतरने का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खास बात यह है कि इस बार इसमें एक वंदे भारत भगवा रंग की होगी।