अहमदाबाद. Ahmedabad शहर के जमालपुर खाडिया विधानसभा जमालपुर खाडिया Jamalpur Khadia Assembly विधानसभा क्षेत्र के विधायक इमरान खेड़ावाला MLA Imran Khedawala ने सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी ) अस्पताल SVP Hospital में आम व्यक्ति को राहत दर पर उपचार की सुविधा की मांग की है। उनका कहना है कि अहमदाबाद शहर के गरीब मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एसवीपी अस्पताल में उपचार का खर्च प्राइवेट अस्पताल जैसा होता है। जिससे गरीब मरीज जाने से कतराते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूर्व में वीएस अस्पताल में जिस तरह की सुविधा और राहत खर्च पर उपचार मिलता था उसी आधार पर इस अस्पताल में भी सु िवधा मिले।