18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: मानव कल्याण योजना: ई कुटीर पर ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत

scheme, kutir, online application, gram udhyog; कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की पहल

Google source verification

गांधीनगर. गुजरात के कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग ने ई-कुटीर पोर्टल का आरंभ किया है। इसके तहत आर्थिक तौर पर पिछड़े लोग मानव कल्याण योजना के तहत औजार (टूल किट) लेने के लिए ई-कुटीर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गांधीनगर में ग्रामोद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा की मौजूदगी में ई-कुटीर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लेने का प्रारंभ कराया।

अब मानव कल्याण योजना का लाभ लेने को इच्छुक आवेदक सोमवार से आगामी दो माह तक इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। देश के पिछड़े तबके के लोगों की आय बढ़ाने और रोजगार दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आगे कदम बढ़ा रहे हैं। इस उद्देश्य से राज्य सरकार के कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग ने विभिन्न योजनाएं कार्यरत की हैं। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और 100 फीसदी उपलब्धि हासिल करने वाली योजनाओं में मानव कल्याण योजना हैं। ऑनलाइन पोर्टल के चलते पिछले वर्ष ऑफलाइन की तुलना में दोगुनी अर्थात 1,89,000 से ज्यादा आवेदन इस विभाग को मिले थे। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से मंजूर आवेदनों में से ऑनलाइन ड्रॉ सिस्टम से चुने गए आवेदकों को नि:शुल्क साधन औजार (टूल किट) दी जाती है। यह प्रक्रिया पारदर्शी और आसान है। इस कार्यक्रम में कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग के सचिव प्रवीण सोलंकी, संयुक्त निदेशक के.एस. टेलर, प्रोजेक्ट प्रबंधक पी.टी.परमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।