11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: वाडज में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, दो गिरफ्तार

-लूट के इरादे से पड़ोसी ने ही मित्र के साथ की थी हत्या

Ahmedabad. शहर के वाडज थाना क्षेत्र में एक जून की मध्यरात्रि ओड का टेकरा रामापीर मंदिर के पीछे रहने वाली फुलीबेन ओड

की चाकू से वार कर हत्या करने की गुत्थी को जोन-1 डीसीपी की एलसीबी ने सुलझा लिया है। इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है। इसमें फुलीबेन ओड के घर के पास ही रहने वाला राहुल उर्फ बापू ओड (27) और उसका मित्र लांभा निवासी प्रदीप उर्फ पंकज ओड (22) शामिल हैं।जोन-1 के प्रभारी उपायुक्त सफीन हसन ने बताया कि जांच में पता चला कि राहुल को पैसों की जरूरत थी। उसे पता था कि फुलीबेन के पास पैसा है। वह काफी सोने के आभूषण भी पहनती है।

ऐसे में उसने उसके मित्र प्रदीप के साथ मिलकर एक जून को फुलीबेन को लूटने की योजना बनाई। रात को फुलीबेन के घर की लाइट बंद की। एक बार कुछ नहीं किया। दूसरी बार लाइट बंद की और जैसे ही फुलीबेन घर से बाहर निकलीं उन पर चाकू से वार कर दिए। फुलीबेन की आवाज सुनकर उनका बेटा भी वहां आ गया, जिससे उस पर भी वार कर दोनों बिना आभूषण लूटे वहां से फरार हो गए। पुलिस ने 400 शंकास्पद लोगों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल की जांच की। मुखबिर की मदद ली और एक महीने की मशक्कत करने के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।