अजमेर. ख्वाजा साहब की दरगाह में सोमवार को 14 जनों का एक दल जियारत के लिए पहुंचा। दल ने दरगाह में गुम्बद शरीफ का खूबसूरत मॉडल पेश किया। दल में डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर अकाउंटेंट के अलावा किसान और आम लोग शामिल हैं। दल को जियारत सैयद नदीम अली मोइनी ने कराई।
ऑल इंडिया शिया बोर्ड ने चढ़ाई चादर
सराधना. ख्वाजा साहब की दरगाह में सोमवार को ऑल इंडिया शिया बोर्ड की तरफ से भी चादर पेश की गई। सैयद फखर काजमी शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद शमीमुल हसन, मौलाना जऱीफ हैदर, मौलाना जीशान अली, मौलाना काजिम अली, ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन राजस्थान के महासचिव सैयद आसिफ अली, अजमेर जिलाध्यक्ष सैयद आबिद हुसैन, नवाब अली अजमेरी, लियाकत अली, हसन अली, शौकत अली, मेहताब अली, अहमद हुसैन, चांद अली, दिलावर अब्बास आदि चादर लेकर पहुंचे। शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने स्वागत किया।