अजमेर.
वैशालीनगर गोविन्दम समारोह स्थल में कांग्रेस की अजमेर प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन के स्वागत के लिए जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बुधवार को घमासान हो गया। धवन के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। पुलिस की मौजूदगी में कहासुनी-बोलचाल के बाद लात घूसों चले। खास बात यह रही कि घटना के समय अजमेर कांग्रेस की धूरी बने आरटीसीडी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में पेश हुई। झगड़े में पुलिस दर्शक बनकर बीच बचाव के मोड में रही। दोनों गुट के कार्यकर्ता एक दूसरे को ललकारते रहे।