21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

pushkar camel fair : वीडियो में देखें कुछ यूं झूमकर नाचे रेगिस्तान के जहाज, केवल पुष्कर मेले में दिखता है ये नजारा

दो टांगों पर नाचा ऊंटमेला मैदान में रविवार दोपहर ढोल की थाप पर ऊंट दो टांगों पर खड़ा होकर नाच उठा।

Google source verification

अजमेर .दो टांगों पर नाचा ऊंटमेला मैदान में रविवार दोपहर ढोल की थाप पर ऊंट दो टांगों पर खड़ा होकर नाच उठा। यह देख खचाखच भरे मंच से तालियों की गडगड़़ाहट गूंज उठी। कैमल डांस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 11 ऊंट पालकों ने ढोल की थाप पर अपने ऊंट नचाए। इस दौरान ऊंट दो पैरों पर नाचे तो एक ऊंट घुटनों के बल चलकर आयोजन स्थल पर पहुंचा। एक ऊंट ने प्लास्टिक की मचान पर खड़े होकर नृत्य किया। ऊंटों के करतब देख दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। सेवरदा निवासी विजेन्द्र सिंह का ऊंट नाचने में प्रथम स्थान पर रहा, वहीं नागौर के झारोड़ा गांव के प्रभु सिंह का ऊंट दूसरे तथा नागौर के महरासी के अजय का ऊंट तीसरे स्थान पर रहा।