6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो : लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा-पालनहार योजना का मिला लाभ

पेंशनर्स लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद

Google source verification

अजमेर. जवाहर रंगमंच पर मंगलवार को आयोजित पेंशनर्स लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से जुड़े। जिले के 2 लाख 3 हजार 152 लाभार्थियों केे न्तों में 38 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक राशि जमा हुई। मुख्यमंत्री गहलोत ने बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि हस्तान्तरित की। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि पेंशनर्स लाभार्थी उत्सव अजमेर, ब्यावर एवं केकड़ी में एकसाथ आयोजित किया गया। वर्चुअल संवादत के दौरान ट्राम्बे बस्ती के माणकचन्द ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करना बताया। उनके खाते में राशि जमा हो गई। लगातार पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने के लिए आभार जताया। पहाड़गंज शिव कॉलोनी की बबली ने स्वयं को एकल नारी पेंशन मिलना बताया। उसकी पुत्रियों को भी पालनहार योजना का लाभ मिलने से पढ़ाई का खर्च आसान हुआ है। महंगाई राहत कैम्प में भी योजनाओं का लाभ मिला। किशनगढ़ के सुनील कुमावत ने बताया कि वह बढ़ी हुई राशि का उपयोग बच्चों के लालन-पालन पर खर्च करेगा। कार्यक्रम में आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा सम्भागीय आयुक्त सी.आर.मीणा, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, वृद्धजन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टण्डन, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मैसेज का करते रहे इंतजार
लाभार्थी उत्सव के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेंशन राशि खातों में डालने के बाद पांच मिनट में राशि मिलने की बात अपने उद्बोधन में कही। लेकिन अजमेर के लाभार्थी काफी देर तक मोबाइल पर एसएमएस का इंतजार करते रहे। तकनीकी जानकारों के अनुसार सर्वर पर मोबाइल ट्रेफिक बढ़ने से संदेश पहुंचने में वक्त लग जाता है।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़